मणिपुर में सीआरपीएफ का ‘ मेरी माटी मेरा देश ‘ कार्यक्रम लेकिन लोगों की भागीदारी कम दिखी

159
कंगपोकपी में सीआरपीएफ का ' मेरी माटी मेरा देश '
केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल ( central reserve police force ) ने , देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत , ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत मणिपुर में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया. पिछले कई दिनों से हिंसा की आग में झुलस रहे मणिपुर राज्य में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर पाना हालांकि पैदा करता है.
यूं तो ब्लॉक स्तर का यह कार्यक्रम कंगपोक्पी ( kangpokpi) में किया गया और इसमें स्थानीय प्रशासन की भी मदद ली गई लेकिन यहां सीआरपीएफ के अलावा किसी अन्य की ख़ास भागीदारी नहीं दिखाई दी .
कलशों में मिट्टी और चावल के दाने जमा किये गये
सीआरपीएफ की तरफ से सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्वीटर ) पर अपने आधिकारिक हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ ब्लॉक स्तर का यह कार्यक्रम कंगपोकपी में सीआरपीएफ की 69 वीं बटालियन की तरफ से किया गया . हालांकि इसमें दावा किया गया है कि यह एक शानदार कार्यक्रम था जो स्थानीय सिविल प्रशासन , छात्रों और स्वयंसेवकों के मिले जुले प्रयासों से हुआ .
दूसरी तरफ सीआरपीएफ ने इस कार्यक्रम की जो तस्वीरें साझा की हैं वह कुछ और ही कहानी दिखाती हैं . इन तस्वीरों में सीआरपीएफ के तो वरिष्ठ अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन अन्य विभागों और आम लोगों की भागीदारी कम दिखाई दे रही है . कार्यक्रम को लेकर कुछ विशेष उत्साह भी इनमें नहीं दिखाई दे रहा .
आज़ादी के अमृत उत्सव के तहत चलाए गए ‘ मेरी माटी मेरा देश ‘

#MeriMaatiMeraDesh अभियान का दूसरा चरण है . इसमें स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के क्षेत्रों की मिट्टी को विभिन्न कलशों में लाकर एकत्रित किया जा रहा है . यहां मिट्टी के साथ साथ चावल के दाने भी इन कलशों में डाले गए .

कार्यक्रम में सीआरपीएफ के अलावा जनसाधारण की भागीदारी कम

कंगपोकपी मणिपुर के 16 जिलों में से एक नया जिला जिसका गठन 2016 में किया गया था . पिछले कुछ महीने से राज्य में चल रहे हिंसा के दौर में यह जिला भी ख़ास प्रभावित रहा है .