पुलिस स्मृति दिवस पर सीआरपीएफ ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया

9
शहीदों के परिवारों ने सीआरपीएफ के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी.
पुलिस स्मृति दिवस 2024 के आयोजनों की एक भावपूर्ण कड़ी  में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर एक प्रेरक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में  स्कूली बच्चों, अधिकारियों और सीआरपीएफ शहीदों के परिवारों को एकजुट किया गया.

 स्मारक पर इस दिन  की शुरुआत स्कूली बच्चों की तरफ से  शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई.  यहां पर उन्होंने सीआरपीएफ के शौर्य चक्र और वीरता पदक से सम्मानित नायकों से बातचीत की . बच्चों ने  उनकी वीरता की कहानियों को ध्यान से सुना.  इसके बाद, सीआरपीएफ ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर कर्मियों के परिवारों को सम्मानित करके अपने शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी.

सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

छात्रों और सीआरपीएफ कर्मियों के परिवारों ने सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्हें स्मारक पर पुलिस संग्रहालय का निर्देशित दौरा कराया गया, जो सीआरपीएफ के उल्लेखनीय योगदान सहित पुलिस बलों की विरासत को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.  सीआरपीएफ के इतिहास, बहादुरी और राष्ट्र के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करने वाली एक लघु फिल्म भी इस अवसर पर  दिखाई गई.

 सीआरपीएफ के बहादुरों के परिवार इस मौके पर  विशेष अतिथि थे, जिन्होंने अपने प्रियजनों की स्मृति को सम्मानित करते हुए माहौल को गहरी भावनाओं से भर दिया.  बाद में सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धांजलि देते हुए स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. सीआरपीएफ बैंड की तरफ से  एक प्रेरक प्रदर्शन और एक भावपूर्ण रिट्रीट समारोह हुआ जो  वातावरण को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर गया.
सीआरपीएफ  ने इस अवसर पर शहीदों के परिवारों को खासतौर से आमंत्रित किया था. इन  परिवारों से बातचीत करते हुए सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने उन्हें उनकी हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि बल हमेशा उनके साथ खड़ा है.
सीआरपीएफ की तरफ से जारी  एक आधिकारिक बयान में कहा गया, कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा आज की श्रद्धांजलि देश की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा दिखाए गए साहस, बलिदान और अटूट प्रतिबद्धता की एक शानदार  दिलाती है.