सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एसएचओ समेत तीन पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेते पकड़ा

359
उत्तरी दिल्ली का विजय विहार थाना.

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ-SHO) समेत तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. उन पर दो लाख रूपये की रिश्वत लेने का इलज़ाम है. सीबीआई ने इस सिलसिले में उत्तरी दिल्ली के विजय विहार थाने पर छापामारी भी की. रिश्वत की रकम पुलिसकर्मियों से बरामद कर ली गई है.

गिरफ्तार किये गये पुलिस कर्मियों में विजय नगर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर एसएस चहल और उनके मातहत इसी थाने में तैनात दो सिपाही बद्री और जितेन्द्र हैं.

सीबीआई के प्रवक्ता के मुताबिक तीनों पुलिसकर्मियों को बुधवार की रात विजय विहार इलाके में एक प्लाट पर दीवार बनाए जाने के बाद सामने आये विवाद में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता से इन्होंने मामला निपटाने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. उसमें से 2 लाख रुपये कल जब इन्होने लिए तो सीबीआई की टीम ने इनको गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक क़ानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.