नेशनल डिफेन्स अकेडमी (NDA-एनडीए) की 2017 की प्रवेश परीक्षा में 447 उम्मीदवार पास हुए हैं. थल सेना, वायुसेना और नौसेना में सीधे कमीशन के लिए नेशनल डिफेंस अकेडमी और नेवल डिफेन्स अकेडमी में 2018 में शुरू होने वाले कोर्स में दाखिले के लिये संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से कराये जाने वाली इस परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये. कोर्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ joinindianarmy.nic.in पर, www.nausenabhary.nic.in पर या फिर careerairforce.nic.in से ली जा सकती है.
http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/FR_NDAII2017_Eng_Final.pdf
आज घोषित परिणामों में मेडिकल परीक्षा के अंक शामिल नहीं किये गये हैं.