इंडियन आर्मी में इस पद पर भारतीय मूल के पाकिस्तानी व अन्य देशों के वकील भी भर्ती हो सकते हैं

253
भारतीय सेना
सांकेतिक फोटो

भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए भर्ती की घोषणा की गई है. 21 से 27 साल तक की उम्र के अविवाहित युवा (लड़के व लड़कियां) इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ज़रूरी है कि आवेदक ने कम से कम 55 फीसदी नंबर से एलएलबी पास करके डिग्री ली हो और बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया में रजिस्ट्रेशन के लायक पात्रता रखता हो. भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 फरवरी है. ये भर्ती ब्रांच के 31 वें कोर्स के लिए है जो अक्टूबर 2023 में शुरू होगा.

इस पद के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए. कोई भी नेपाली भी आवेदन के योग्य है. सेना की जज एडवोकेट जनरल ब्रांच (Judge Advocate General Branch) के लिए भारतीय मूल के वे युवा भी आवेदन कर सकते हैं जो पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका और पूर्वी अफ़्रीकी देशों केन्या, युगांडा, तंज़ानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे और इथोपिया, वियतनाम जैसे देशों से भारत में स्थाई रूप से बसने के इरादे से आए हों. कुल मिलाकर 9 पदों पर भर्ती होगी जिनमें से 6 पुरुषों के लिए और 3 महिलाओं के लिए हैं. आवेदक की भर्ती योग्य उपरोक्त आयु 1 जुलाई 2023 के हिसाब से देखी जाएगी यानि उनका जन्म 2 जुलाई 1996 और 1 जुलाई 2002 के बीच या इन तारीखों पर हुआ हो. उम्र का आधार दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र होगा.

आवेदक को चयनित होने पर 49 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी ( Officers Training Academy, Chennai) में होगी जिसका खर्च सरकार वहन करेगी. ओ टी एस में ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 56 हज़ार रूपये का मानदेय (stipend) मिलेगा. यदि किसी निजी कारण अपनी मर्ज़ी से ट्रेनिंग बीच में छोड़ी जाती है तो आवेदक (कैडेट) को इसकी भरपाई करके सरकार को पैसा लौटाना होगा. सेना में कमीशन किये जाने से पहले 6 महीने का प्रोबेशन काल होगा. कमीशन होने पर लेफ्टिनेंट का ओहदा मिलेगा, दो साल पूरे होने पर कैप्टन, 6 साल की सेवा पूरी होने पर मेजर, 13 साल उपरान्त लेफ्टिनेंट कर्नल और 26 साल की सेवा करने के बाद कर्नल (टीएस) बनाया जाएगा. इसके आगे के पदों कर्नल, ब्रिगेडियर आदि सेवा शर्तें पूरी करने पर चयन के आधार पर तरक्की होगी.

इस बारे में ज्यादा ब्यौरे और कोर्स में भर्ती, ट्रेनिंग आदि से जुडी जानकारी सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ली जा सकती है.