भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) में एयरमैन (गैर तकनीकी) के लिए भर्ती रैली इसी महीने होंगी. बारहवीं कक्षा या इसके समकक्ष शिक्षा प्राप्त वो अविवाहित युवक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 13 जनवरी 1998 से 2 जनवरी 1998 के बीच हुआ हो.
नेपाल और छत्तीसगढ़ के निवासी युवकों के लिए 16 से 21 मई तक मिनी स्टेडियम, रायगढ़ (छतीसगढ़) में रैली होगी जबकि इससे पहले 14 मई से महाराष्ट्र के सतारा स्थित सैनिक स्कूल में शुरू होगी. इसमें महाराष्ट्र और नेपाली मूल के युवक शामिल हो सकते हैं.
भर्ती रैली सम्बन्धी विस्तृत जानकारी airmenselection.cdac.in पर क्लिक करें.