अग्निवीर ( agniveer) सैनिक के तौर पर भर्ती होने के इच्छुक युवा भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए भारतीय थल सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic देख सकते हैं . अग्निवीर के तौर पर महिला भी भर्ती हो सकती हैं . अग्निपथ योजना में सामान्य ड्यूटी के अलावा अन्य श्रेणी में भी सैनिक के तौर पर भर्ती हुआ जा सकता है जैसे कि विभिन्न तकनीकी कार्य . लेकिन एक अभ्यर्थी अधिकतम किन्हीं दो श्रेणियों के लिए ही आवेदन कर सकता है .
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर के तौर पर भर्ती (agniveer recruitment) होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 साल 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 21 साल हो सकती है. वर्तमान भर्ती के मद्देनजर उम्र की यह सीमा 1 अक्तूबर 2025 के हिसाब से मानी जाएगी. एक शर्त यह भी है कि आवेदक अविवाहित होना चाहिए . वैसे विधवा , तलाकशुदा या पति से कानूनन अलग हुई महिलाओं पर यह नियम लागू नहीं होता. वह अग्निवीर भर्ती में हिस्सा ले सकती है लेकिन इस शर्त से छुट सिर्फ निसंतान महिलाओं के लिए है .
क्या है अग्निपथ योजना :
भारत की केंद्र सरकार ने जून 2022 में अग्निपथ योजना को मंजूरी दी थी और सितंबर 2022 में इसे लागू किया गया. यह नाम भारत के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की लोकप्रिय रचना ‘ अग्निपथ ‘ से लिया गया है. शुरुआत में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन तथा विभिन्न विवाद हुए क्योंकि यह स्थाई सेवा नहीं है . इसमें सैनिक केवल 4 साल के लिए भर्ती होता है और उसमें से 6 महीने ट्रेनिंग के होते हैं. न पेंशन मिलती है और न ही ऐसे कई लाभ जो भारतीय सेना की विभिन्न सेवा के स्थाई सैनिकों या अधिकारियों को मिलते हैं . विरोध होने पर शुरुआत में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के इच्छुक आवेदकों की अधिकतम उम्र की सीमा बढ़ाकर 23 साल की गई थी. अब कई राज्यों की पुलिस व केन्द्रीय पुलिस बलों तथा अर्द्ध सैन्य बलों ने सेवानिवृत्त अग्निवीरों के लिए अपनी भर्ती में कोटा रखा है .