भारतीय सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती के लिए जम्मू कश्मीर के साम्बा ज़िले में शुक्रवार को शुरू हुई भर्ती रैली में बड़ी तादाद में युवक पहुँच रहे हैं. सेना के अधिकारी इससे उत्साहित हैं और इतनी बड़ी संख्या में नौजवानों का यहां आना अप्रत्याशित मान रहे हैं. जम्मू के सुंजवां स्थित जोरावर स्टेडियम में इस भर्ती रैली का आयोजन जम्मू के सेना भर्ती दफ्तर की तरफ से किया गया है.
जम्मू में तैनात सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि ये भर्ती रैली 22 अक्टूबर तक चलेगी. इसमें जम्मू संभाग के 10 जिलों के युवा भर्ती के लिए आ सकते हैं. ये ज़िले हैं – साम्बा, कठुआ, जम्मू, ऊधमपुर, राजौरी, पुंछ, रियासी, डोडा और किश्तवार.
लेफ्टिनेंट कर्नल देवेन्द्र आनंद का कहना है कि सेना में भर्ती के लिए आयोजित इस रैली को जम्मू डिवीज़न के नौजवानों की तरफ से अप्रत्याशित प्रतिउत्तर मिला है. उन्होंने कहा कि सेना इस रैली की कामयाबी के लिए नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर लगातार अच्छे तालमेल के साथ काम कर रही थी.
भर्ती रैली को पंजाब और जम्मू व कश्मीर के जोनल भर्ती अधिकारी के हरी झंडी दिखाने के बाद सेना, नागरिक प्रशासन, जम्मू कश्मीर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू किया गया. लेफ्टिनेंट कर्नल आनन्द ने भर्ती में आने वाले युवाओं से कहा है कि वे भर्ती सम्बन्धी अधिसूचना में बताए प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज़ साथ लेकर आएं. उम्मीदवार अगर पुलिस और सरपंच की तरफ से जारी चरित्र प्रमाण पत्र लेकर नहीं आएंगे तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.